At least seven people were killed and as many as 70 were injured in an explosion in Pakistan's Peshawar on Tuesday morning. The development was confirmed by Senior Superintendent of Police (Operations) Mansoor Aman has confirmed, Dawn reported.Watch video,
पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे के पास धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि ये मदरसा, दीर कॉलोनी में स्थित है. मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम का कहना है कि इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है और 70 से अधिक बच्चे घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है.पाकिस्तान की DAWN न्यूज ने पुलिस के हवाले से दावा किया है कि इस धमाके में अब तक 7 की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक बच्चे घायल हैं. देखें वीडियो
#Pakistan #Peshawar #BlastInPeshawar